Wednesday, February 3, 2010

पंडित रेवती रमण मिश्र स्मृति पुरस्कार

पंडित रेवती रमण मिश्र जी के स्मृति में सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़ के विधार्थिओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंडित जी के पुत्र अनूप कुमार मिश्र, संस्थापक:-पंडित रेवती रमण मिश्र फाउन्डेशन के द्वारा  प्रत्येक वर्ष सयुंक्त रूप से सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं एवं 10वीं (छत्तीसगढ़ बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड) में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर  प्रावीण्य सूची में आने वाले मेधावी विधार्थिओं को  रुपये 5000/  एवं प्रावीण्य सूची में आने वाले अन्य समस्त मेधावी विधार्थिओं को क्रमशः रुपये 3000/, 2000/, 1000/,  नगद नगद एवं प्रशस्ति पत्र के रूप में गणतंत्र दिवस को पंडित रेवती रमण मिश्र स्मृति पुरस्कार प्रदान की जाती है |

No comments: